अल्मोड़ा। पहले दिल्ली और अब पंजाब की जीत से आम आदमी पार्टी पूरी तरह जोश से लबरेज नजर आ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हार्दिक पटेल जो कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष है, को खुला ऑफर देते हुए यह कहा है कि वे कांग्रेस में अपना वक्त बर्बाद ना करें।
दरअसल गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालियन अपने एक बयान में कहा कि हार्दिक पटेल जैसे कर्मठ नेताओं की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, उन्हें आम आदमी पार्टी जैसी विचारधारा वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए, हालांकि कांग्रेस नेता और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने वाला आम आदमी पार्टी में शामिल होने जैसी सभी खबरों का खंडन किया है| उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस में थे हैं और आगे भी रहेंगे।