इस बीच उत्तराखंड में सियासी सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है कभी कांग्रेस अपने संपर्क में बीजेपी के विधायकों के होने की बात कर रही है तो कभी बीजेपी कांग्रेस के विधायकों के साथ संपर्क होने का दावा ठोक रही है इसी क्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस के संपर्क में बीजेपी के 6 विधायकों के होने का दावा करके सियासी हलचल पैदा कर दी है विभिन्न
क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी राजनीतिक दल इस बीच प्रभावी नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है जबकि जनता राजनीतिक दलों कि इस उठापटक पर अपनी निगाहें गड़ा कर बैठी है
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव फिलहाल बहुत दिलचस्प होने का अनुमान लगाया जा रहा है