कड़ाके की ठंड के बीच उत्तराखंड में गरमाया सियासी माहौल, भाजपा कांग्रेस को घेरकर आम आदमी पार्टी ने किया अपने हित में प्रचार

जहां एक तरफ उत्तराखंड में मौसम काफी ठंडा है ऐसे कड़ाके की ठंड में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है वहीं दूसरी तरफ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सियासी माहौल काफी गरमाया हुआ है। उत्तराखंड में खुद को तीसरा विकल्प के रूप में देखने वाली आम आदमी पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव फतेह करने के लिए कांग्रेस और भाजपा का घेराव करने में जुटी है।

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने स्टार प्रचारकों को उतारना शुरू कर दिया है पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बीते मंगलवार को ही उत्तराखंड में पार्टी के हित में प्रचार करके दिल्ली वापस लौटे हैं। और अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड की जनता को भाजपा कांग्रेस की नाकामियों और अपनी पार्टी के द्वारा किए गए वादों को गिना रहे हैं।आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस ने 10 साल उत्तराखंड में शासन किया मगर फिर भी लोगों के हित का कभी भी ध्यान नहीं रखा उन्होंने जनता से अपील की है कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए प्रचार में काफी गति ला रही है तथा जल्द से जल्द अधिक जनता से मिलने की कोशिश भी आम आदमी पार्टी के द्वारा की जा रही है। ऐसे में देखना यह है कि उत्तराखंड में पहले से ही सियासत में रहे भाजपा कांग्रेस को पछाड़कर क्या आम आदमी पार्टी अपनी जगह बना पाएगी।