चुनाव के समय में अक्सर देखा जाता है कि नशे, शराब और पैसे की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर हम अभी तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक पुलिस को करोड़ों की शराब और नशा बरामद हो चुका है। पुलिस ने अब तक डेढ़ करोड़ की शराब और 4 करोड़ का नशा तस्करी करते हुए लोगों से बरामद कर लिया है। तथा इस दौरान पुलिस द्वारा अभी तक 819 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
और साथ में आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 195 लोगों को पकड़ा है जिनसे पुलिस ने 213 हथियार और 118 कारतूस बरामद किए हैं। साथ में पुलिस ने इस दौरान दो करोड़ की नगदी भी बरामद की है तथा नगदी लेकर चल रहे हैं आरोपितों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की है। दो करोड़ की नकदी के अलावा पुलिस द्वारा करीब ₹500000 की कनेडियन करेंसी, 25000 यूएस डॉलर, तथा एक लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी इस दौरान बरामद किए गए हैं। दरअसल जैसे ही चुनाव करीब आते हैं पुलिस भी अपनी ड्यूटी चौकन्नी होकर करती है। क्योंकि इस दौरान पैसे, नशे व शराब जैसे पदार्थों की तस्करी खूब अधिक मात्रा में होती है।