*पुलिस ने स्कूली छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध/कानूनों/उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में दी जानकारी*

दिनांक 07.09.2022 को लमगड़ा पुलिस द्वारा जीजीआईसी जैंती में छात्राओं को महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों/ महिला सुरक्षा संबंधी कानून/ यातायात नियमों /साइबर अपराध /बाल अपराध/ पुलिस सहायता वाले हेल्प लाईन नंबरो व उत्तराखण्ड पुलिस एप के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी देकर कहा कि आपके साथ यदि किसी प्रकार का अपराध होता है या आपके आस-पास कोई भी अपराध होते हुए दिखाई दे, इसकी शिकायत आप घर बैठे उत्तराखण्ड पुलिस एप में कर सकते हैं लमगड़ा पुलिस ने स्कूली छात्राओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध/ महिला सुरक्षा संबन्धी कानूनों/उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में दी विस्तृत जानकारी

दिनांक 07.09.2022 को लमगड़ा पुलिस द्वारा जीजीआईसी जैंती में छात्राओं को महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों/ महिला सुरक्षा संबंधी कानून/ यातायात नियमों /साइबर अपराध /बाल अपराध/ पुलिस सहायता वाले हेल्प लाईन नंबरो व उत्तराखण्ड पुलिस एप के संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी देकर कहा कि आपके साथ यदि किसी प्रकार का अपराध होता है या आपके आस-पास कोई भी अपराध होते हुए दिखाई दे, इसकी शिकायत आप घर बैठे उत्तराखण्ड पुलिस एप में कर सकते हैं। पुलिस आपको तत्काल सहायता प्रदान करेगी । छात्राओं को अपने परिजनों व अन्य आसपास के लोगों को इस सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस आपको तत्काल सहायता प्रदान करेगी । छात्राओं को अपने परिजनों व अन्य आसपास के लोगों को इस सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया।