
देहरादून| आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करने के बाद उत्तर कुंजी पर आपत्तियां मांगी थी| जब आपत्तियों पर सुनवाई हुई तो कटऑफ में मामूली बदलाव किया गया है|
जिसके तहत अब 23 नए अभ्यर्थियों को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिए योग्य पाया गया है| अब आयोग इनके प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन करेगा|
आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर में परीक्षा आयोजित की थी| इसके बाद 9 फरवरी को अभिलेख सत्यापन सूची और 11 फरवरी को कटऑफ मार्क्स सूची जारी की थी| इस पर आपत्तियां मांगी गई| आपत्तियों पर सुनवाई के बाद आयोग ने 23 नए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया है| इसमें पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 5 और फायरमैन के लिए 18 अभ्यर्थी शामिल हैं| इन सभी के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन 20 मार्च को आयोग के हरिद्वार स्थित कार्यालय में होगा|

