पुलिस कांस्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को मिली हरी झंडी

देहरादून| पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अटकी हुई उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पुलिस कांस्टेबल भर्ती और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को एसटीएफ ने हरी झंडी दे दी है| अब जल्द ही आयोग कॉन्स्टेबल भर्ती का परिणाम जारी करेगा और आगामी 22 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा होगी|


बताते चलें कि 8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अन्य भर्तियों पर भी सवाल उठ रहे है| इस बीच राज्य लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट और फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा की प्रक्रिया रोक दी थी| एसटीएफ को आयोग के अध्यक्ष ने पत्र लिखा और इन दोनों भर्तियों पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा| जांच के बाद एसटीएफ ने दोनों भर्तियों को हरी झंडी दे दी है|
अब आयोग जल्द ही पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी करेगा जिसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे|
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा एसटीएफ से फॉरेक्स कार्ड व पुलिस कॉन्स्टेबल को क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू हो गई है| जेई, एई, प्रवक्ता भर्ती की प्रक्रिया भी चलती रहेगी|