प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जाने हैकर्स ने क्या लिखा था ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया था| जिसके बाद हैकर्स ने बिटक्वाइन संबंधी ट्वीट भी किया| हालांकि इस पर तुरंत एक्शन करने के बाद अब अकाउंट सुरक्षित है| यह जानकारी रविवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है| इसके अलावा PMO ने ट्वीट करके कहा है कि उस समय किए गए ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए| अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तिगत ट्विटर अकाउंट हैकर्स के हाथों में कितनी देर तक रहा|


हैकर्स ने यह बात की थी ट्वीट


रविवार 12 दिसंबर की सुबह 2:11 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस टाइम पर ट्वीट किया गया| जिस ट्वीट में कहा गया कि भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है| सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं, और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है| जल्दी करें india……. भविष्य आज आया है|
इस ट्वीट को कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया गया था|

लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई| प्रधानमंत्री का अकाउंट हो सकता है तो हमारा क्यों नहीं…… इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं ट्विटर पर वायरल होने लगी|


बताते चलें कि भारत सरकार की ओर से क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है|