पीएम मोदी की सुरक्षा चूक -: मामले में केंद्र व पंजाब सरकार को जांच रोकने के आदेश, अब आया यह महत्वपूर्ण पड़ाव

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी| सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत कमेटी गठित करने के लिए राजी हो गई है| इसके अलावा केंद्र व पंजाब सरकार को अपनी अपनी जांच रोकने के आदेश दिए गए हैं|


सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है| पंजाब सरकार ने भी माना है कि सुरक्षा में चूक हुई है| लेकिन हम यह तय कर रहे हैं कि जांच का दायरा क्या होगा| इससे पहले जो सुनवाई हुई थी| उसमें पंजाब सरकार ने शीर्ष अदालत से मांग की थी कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, और एक कमेटी उसकी देखरेख में गठित की जाए| लेकिन केंद्र का कहना था कि उसकी ओर से कमेटी पहले से बनाई गई है| केंद्र कमेटी की जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेंगी, और समीक्षा करके उसे रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कार्यवाही तय करेगा| लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस पर राजी नहीं हुआ| जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केंद्र और पंजाब सरकार अपनी जांच रोक दे, और अब जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी|