आज ‘स्टैच्यू आफ इक्वेलिटी’ का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री मोदी 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण करेंगे| कार्यक्रम का ब्यौरा जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के पीएमओ ने कहा संत श्री रामानुजाचार्य ने आस्था , जाति और वर्ग समेत जीवन के सभी पहलुओं में समानता को महत्व दिया और इस धारणा को आगे बढ़ाया| इस प्रतिमा को पांच धातु स्वर्ण, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता को मिलाकर बनाया गया है|

बैठी हुई मुद्रा में यह दुनिया में धातु की सबसे लंबी प्रतिमा है| इसे 56 फीट ऊंची मंच भद्र वेदी पर बिठाया गया है| इसकी भीतर की मंजिलों में वैदिक डिजाइन पुस्तकालय अनुसंधान केंद्र एक थिएटर और श्री रामानुजाचार्य के कामों का विवरण देने वाली एक शैक्षणिक गैलरी भी बनाई गई है| जिसकी परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने तैयार किया है| जानकारी के मुताबिक अनावरण कार्यक्रम के दौरान एक 3डी प्रस्तुति दी जाएगी| जिसमें रामानुजाचार्य की पूरी जीवन की झांकी होगी| इसके अलावा पीएम मोदी प्रतिमा के चारों ओर बनाए गए 108 दिव्या देशम की भी दर्शन करेंगे|
बताते चले कि रामानुजन जा रही है एक महान सुधारक थे जिन्होंने 1000 साल पहले मौजूदा समाज में कई बुराइयों और कुरीतियों को खत्म करने का काम किया था स्टेच्यू ऑफ इक्वलिटी का अनावरण बीते बुधवार से शुरू हुए 15 दिवसीय रामानुजन जनशताब्दी के तहत किया जाएगा| रामानुजाचार्य वैष्णव संत थे उनकी 1000वीं जयंती के उपलक्ष में शुरू हुए इस समारोह के दौरान 2 से 14 फरवरी तक हर दिन 1035 कुंडों के साथ 14 दिनों तक एक महायज्ञ किया जाएगा|