
नई दिल्ली| राष्ट्रीयमंडल खेलों में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भावुक हुई और लोगों से माफी मांगने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहतोड़ी के एक वीडियो को टैग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूजा आपके पदक के लिए उत्सव होना चाहिए, माफी नहीं| आपकी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, आपकी सफलता में प्रसन्ना करती है| आपकी किस्मत में कई शानदार चीजें हैं…….चमकते रहें|
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, कांस्य विजेता पूजा ने कभी हार नहीं मानने के रवैया की बदौलत कई चुनौतियों का सामना किया| उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता है, उन्हें बधाई| मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भारत को गौरवान्वित करती रहेंगी|


