मां का 100वां जन्मदिन मनाने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद

आज पीएम मोदी की मां हीराबा का 100वां जन्मदिन है| इस मौके पर पीएम मोदी गुजरात स्थित गांधीनगर आवास पर अपनी मां से मिलने पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया| आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने मां के चरण छुए| फिर अपने हाथों से मिठाई खिलाई उसके बाद पीएम पावागढ़ मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं| वे अपनी मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे| इसके साथ ही वे आज हीराबा के नाम पर गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण भी करेंगे| एक सड़क को ‘पूज्य हीराबा मार्ग’ नाम से जाना जाएगा|