पीएम मोदी ने किया ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र……. कहीं यह बातें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचार के दौरान ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र किया। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का प्रचार जारी है और आज शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस को बजरंग दल के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं और ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म राज्य में आतंकी साजिशों का खुलासा करती है। मेहनती प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि के लिए जाना जाने वाले केरल में कैसे आतंकवादी साजिशों को बढ़ावा दिया जा रहा है वह इस फिल्म से पता चल रहा है। उन्होंने केरला स्टोरी के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यह फिल्म आतंकी साजिशों को सबके सामने ला रही है।