इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं| कई जगहों पर जनसभाएं आयोजित हो रही हैं| इस दौरान उन्होंने मंच से अपने विरोधियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा|
जब वह कर्नाटक के कलबुर्गी पहुंचे तो यहां उनका एक जुदा अंदाज देखने को मिला| रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ स्थानीय बच्चों से मस्ती की, बच्चों से पूछा कि किसी को पीएम बनने का मन करता है| जिस पर बच्चों ने दिलचस्प जवाब दिया|
पीएम मोदी और बच्चों की इस बातचीत का वीडियो सामने आ रहा है| जिसमें वह बच्चों से उंगलियों से अलग-अलग तरह की आकृतियां बनाने के लिए कह रहे हैं| इतना ही नहीं वे खुद भी ऐसा करते दिख रहे हैं, जब प्रधानमंत्री ने बच्चों से पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं?, इस पर बच्चों में से एक ने पुलिस को दूसरे में डॉक्टर और एक ने आईएएस बनने की बात कही| इस पर प्रधानमंत्री ने बच्चों से पूछा कि क्या आपका प्रधानमंत्री बनने का मन नहीं करता?, तो एक लड़के ने कहा कि आपके जैसा बनने का मन करता है|
दरअसल, कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है| जिसके लिए प्रधानमंत्री कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में प्रचार पर लगे हैं|