प्ले स्टोर ने हटाए यह चार एप……. जानिए कारण

गूगल प्ले स्टोर ने चार ऐप्स स्मार्ट एसएमएस ,मैसेज ब्लड प्रेशर मॉनिटर ,वायस लैंग्वेज ट्रांसलेटर और क्विक टेक्स्ट एसएमएस को हटा दिया है। दरअसल जोकर मैलवेयर प्ले स्टोर पर वापस आ गया है और कुछ मैलवेयर लोडेड ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर में अपनी जगह भी बना ली है जिसके बाद एक लाख लोगों ने यह ऐप डाउनलोड कर लिए हैं जो कि काफी खतरनाक है। दरअसल यह वह ऐप है जिससे लगातार यूजर्स का फोन साइबर अपराधी हैक लेते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के फोन को हाईजैक करने के लिए यह ऐप साइबर अपराधियों के लिए सबसे लोकप्रिय पसंद है और बार-बार साइबर सुरक्षा के रिसर्चर ने जोकर मैलवेयर के बारे में चेतावनी दी है। शुरुआत में जोकर मालवेयर का इस्तेमाल s.m.s. से जुड़ी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किया गया था हालांकि अब इसे गूगल ने हटा दिया है मगर फिर भी एक लाख से अधिक यूजर्स के पास उनके फोन में यह ऐप है यदि आपको भी अपने फोन में ऐसे कुछ ऐप लगे तो उन्हें तुरंत इंस्टॉल कर दीजिए।