पिथौरागढ़:- जिले के दारमा वैली में हुई विंटर पर्यटन की शुरुआत….. पहुंच रहे हैं पर्यटक और बाइकर्स

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में विंटर पर्यटन की शुरुआत हो चुकी है। बता दे कि सीमांत तहसील धारचूला की खूबसूरत दारमा वैली लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। वैली के तमाम गांव में पर्यटक और बाइकर्स पहुंच रहे हैं और पंचाचुली पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। पिथौरागढ़ जनपद के अंतर्गत धारचूला तहसील की दारमा वैली सड़क बन जाने के बाद नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन स्थल के रूप में विकसित हुई है।

बता दे कि नदी, नालों ,झरनों और जंगलों से परिपूर्ण इस घाटी में पंचाचुली पर्वत श्रृंखला का आधार शिविर भी है और कोरोना काल के बाद बीते वर्ष यहां का विंटर पर्यटन सीजन में काफी अच्छा रहा और यह पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। इस वर्ष भी पर्यटकों के काफी अधिक मात्रा में पहुंचने की उम्मीद है और विंटर पर्यटन की शुरुआत भी हो चुकी है। बता दे कि बुंगलिंग गांव से प्रथम भारतीय गांव सीपू तक मौसम का पहला हिमपात भी हो चुका है और गांव में हल्की बर्फ जमा है आने वाले समय में बर्फबारी के बढ़ने से दारमा वैली सफेदी की चादर ओढ़ लेगी जिसके बाद यहां पर्यटक काफी अधिक मात्रा में पहुंचते हैं। बता दे कि इस बार भी पिछले बार की तरह पर्यटन कारोबार में इजाफा होने कि आंस है।