पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में मटेला गांव के ग्रामीणों ने यह ऐलान किया है कि गांव के सभी मतदाता नोटा का बटन दबाकर राजनीतिक दलों को सबक सिखाएंगे। ग्रामीणों ने कहा है कि उत्तराखंड बनने के 21 साल बाद भी अभी तक उनके गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है ग्रामीणों का कहना है कि गांव वाले हमेशा यह उम्मीद लगाए रखते हैं कि सरकार उनके गांव तक सड़क पहुंचाएगी मगर हर बार उनकी उम्मीद नाउम्मीदी बदल जाती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 50 परिवारों के लगभग 150 मतदाता है और सभी संयुक्त रुप से नोटा बटन दबाकर अपना रोष राजनीतिक दलों के प्रति व्यक्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि गांव में युवक हो या बुजुर्ग, बेटी हुए महिला कोई भी वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों के मुताबिक राजनीतिक दल झूठे वादे करते हैं और जीतने के बाद पलट कर भी नहीं देखते इसलिए ग्रामीणों ने राजनीतिक दलों को सबक सिखाने के लिए नोटा का बटन दबाने का ऐलान किया है। इन ग्रामीणों में सचिन सिंह, सौरभ बिष्ट, राजेंद्र सिंह, मोहिनी देवी, गीता देवी, सुमित, कृष्ण, दीपा देवी और गंगा देवी समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।