
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में ग्रामीण वन्यजीवों से काफी परेशान है खासकर बंदर और लंगूर तो जीना मुश्किल कर रहे हैं। न सिर्फ पिथौरागढ़ बल्की राज्य के अन्य पहाड़ी गांवों में भी बंदरों और लंगूरों का आतंक दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जानवरों ने ग्रामीणों को इतना परेशान कर दिया है कि ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन बंदर और लंगूर उन्हें उन्हीं के गांव से भागकर रहेंगे। जब ग्रामीण उन्हें भगा रहे हैं तो वह उन पर हमला कर रहे हैं और ऐसे में बंदर और लंगूर लोगों का जीना दुश्वार कर रहे हैं। नारंगी ,नींबू, संतरे आदि इन दिनों लोगों के रोजगार का साधन होते है मगर बंदरों ने सारे बागान उजाड़ दिए हैं। फलों के टहनियां तोड़ दी है और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचाया है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं और बंदरों तथा लंगूरों से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।


