पिथौरागढ़- बढ़ता ही जा रहा है तेंदुए का आतंक………… जिले में ग्रामीण को बनाया तेंदुए ने अपना ग्रास

पिथौरागढ़। राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डूंगरी गांव के आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक पिछले कई हफ्तों से बढ़ता ही जा रहा है। तथा बीते कई दिनों पहले तेंदुए ने गांव के ही एक ग्रामीण को अपना ग्रास बना लिया जिसका शव परिजनों को पूरे 9 दिन बाद मिला।


दरअसल मामला यह है कि डूंगरी गांव निवासी राजेंद्र मेहता पुत्र राम सिंह मेहता बीते 1 जनवरी को अपनी दुकान बंद करके अपने गांव को रवाना हुआ जिसके बाद लगभग रात के 8:00 बजे लालघाटी के पास उसे तेंदुए ने अपना ग्रास बना लिया और सड़क से 200 मीटर नीचे एक झाड़ी के पास ही उसका शव छोड़ दिया। जब देर रात तक राजेंद्र मेहता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने यहां वहां तलाश की मगर 9 दिन तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद डूंगरी गांव के कुछ नव युवकों ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसकी मदद से परिजनों को राजेंद्र का शव लालघाटी में सड़क से 200 मीटर नीचे जाने के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला।

तेंदुए ने ग्रामीण के पूरे बदन को अपने पंजों से फाड़ दिया था तथा उसके पेट वाले हिस्से को भी तेंदुआ नोच कर खा गया। सूचना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी व पुलिस टीम तथा वन विभाग की टीम भी पहुंची। तथा पुलिस ने सबको ग्रामीणों की मदद से खाई से निकाला जिसके बाद थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी द्वारा बताया गया कि आज सोमवार की सुबह शव का पंचनामा भरकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में तेंदुए को लेकर काफी डर बैठ गया है। क्योंकि गांव में पहले भी ऐसी घटना घटित हो चुकी हैं।