पिथौरागढ़:- नदी में कपड़े धोने गया था व्यक्ति…… डूबकर हुई मौत

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में ऐसा दर्दनाक हादसा हो गया है जहां गांव का एक मजदूर नदी में कपड़े धोने के लिए गया था और उसकी मौत हो गई। बता दें कि आज बुधवार को धारचूला तहसील क्षेत्र के नपलच्यू गांव निवासी सीमा सड़क संगठन के मजदूर की काली नदी में डूबने से मौत हो गई। मजदूर का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर बरामद हुआ और इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि 48 वर्षीय खीम सिंह गांव के नजदीकी बहने वाली काली नदी में कपड़े धोने के लिए गया था और संतुलन बिगड़ने के कारण वह नदी में गिर गया। तेज बहाव के कारण बहने से खीम सिंह की मौत हो गई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है। खीम सिंह का शव घटना के कई घंटों बाद मिला जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।