पिथौरागढ़:- नशा तस्करी करने पर आरोपितों को मिला 16 वर्ष का कारावास और डेढ़ लाख रुपए अर्थ दंड की सजा

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां चरस तस्करी में पकड़े गए दो तस्करों को 16- 16 वर्ष का कारावास और डेढ़- डेढ़ लाख रुपए जुर्माने की सजा मिली है। बता दें कि यह चरस तस्कर 3 साल पहले 10 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए थे जिन्हें अब सजा मिल रही है। 26 अक्टूबर 2020 को दो चरस तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने इन चरस तस्करों को मुनस्यारी से गिरफ्तार किया था और अब जाकर इन्हें सजा मिल रही है। बता दे कि आरोपितों की पहचान कुंदन निवासी रिंगू मुनस्यारी और महेश निवासी रिंगू के नाम से हुई है। दोनों चरस की तस्करी करने के दौरान पकड़े गए। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे में छह पुलिंदे मिले और सभी पुलिंदो में बत्तीनुमा काले- भूरे रंग का पदार्थ मिला। इस मामले की सुनवाई विशेष सत्र न्यायालय में चली और अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रमोद पंत तथा एडीजीसी प्रेम भंडारी ने 10 से अधिक गवाह पेश किए तथा न्यायालय ने अब जाकर दोनों आरोपितों को कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है।