उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में स्थित मुनस्यारी में 10 दिवसीय निशुल्क हेरीटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। बता दे कि पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसलिंग के तत्वाधान में यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। वेब टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण शुरू हो चुका है इसका शुभारंभ डॉक्टर आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ और इसका उद्घाटन पर्यावरणविद मल्लिका विर्दी द्वारा किया गया।
उद्घाटन करने के दौरान मल्लिका विर्दी का कहना था कि उनके संगठन द्वारा गांव में कई बदलाव किए गए हैं और ग्रामीणों को सक्षम बनाया गया है तथा महिला समूह की महिलाओं को एकत्रित कर एक माटी नाम का संगठन भी बनाया गया है। प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हितेश जोशी द्वारा शुभकामनाएं दी गई है। इस अवसर पर संयोजक सलाहकार पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ गौरव पंत, मोहन चंद्र, क्षेत्रीय पर्यावरण विद् ,सीनियर बर्ड वाचर एवं गाइड त्रिलोक सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।