पिथौरागढ़:- मार्ग बंद होने के कारण 3 दिनों से फंसे यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू कार्य

उत्तराखंड राज्य में बीते कई दिनों से मौसम काफी खराब चल रहा है। बीते मई माह में वर्षा के कारण तीर्थ यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है वही तवाघाट- लिपुलेख मार्ग बंद होने से पिछले 3 दिनों से आदि कैलाश यात्रियों समेत स्थानीय ग्रामीण भी वहां फंसे हुए थे जिन्हें निकालने का कार्य एसडीआरएफ और पुलिस ने शुरू कर दिया है। बता दें कि लखनपुर के पास फंसे लोगों को मलबे के बीच रस्सियों के सहारे काली नदी से धारचूला की तरफ लाया जा रहा है। बीते 30 मई को लखनपुर के पास विशाल चट्टान दरकने के कारण लिपुलेख मार्ग बंद हो गया जो कि अभी तक नहीं खुल पाया है इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फंसे लोग नौकरी पेशा वाले हैं जिसके चलते वहां पर सभी परेशान हैं तथा प्रशासन से गुहार लगाई गई थी कि वहां पर फंसे हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को निकाला जाए। प्रशासन की पहल पर बीते गुरुवार को धारचूला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए वहां पहुंची और शाम से रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों और आदि कैलाश यात्रियों को दूसरी तरफ लाया गया जहां से वे लोग वाहन के जरिए धारचूला पहुंचने लगे।