पिथौरागढ़:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस….. घायल हुए छात्र

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सड़क दुर्घटनाओं के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते हैं। एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस दौरान दो बच्चे घायल हो गए। बता दे कि घायल बच्चों को सीएचसी में उपचार के लिए भेज दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह हिमालया इंटर कॉलेज के बच्चे और शिक्षक बस में स्कूल जा रहे थे तभी रास्ते में बिजली का तार गिरा हुआ था जिसे हटाने के लिए चालक बस से उतरा और तभी बस अपने आप ढलान पर चली तथा खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में दसवीं कक्षा का छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा विनीता बोहरा घायल हो गए। दोनों का उपचार चल रहा है।