उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में नैनी सैनी एयरपोर्ट से जल्द ही नियमित रूप से हेली सेवा का संचालन होगा। बता दे कि एयरपोर्ट से उड़ान का इंतजार अब खत्म होगा। 17 सितंबर से एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। पिथौरागढ़ जिले के लोग लंबे समय से एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और बीते जुलाई माह से नियमित उड़ान शुरू करने का भरोसा दिया गया था लेकिन यहां से उड़ान शुरू नहीं हो पाई जिससे लोगों में काफी नाराजगी भी थी मगर अब सितंबर माह से नैनी सैनी एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। कांग्रेस ने बीते रोज एयरपोर्ट गेट पर इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर कागज के हवाई जहाज उढ़ाकर विरोध जताते हुए कहा कि उड़ान शुरू करने के नाम पर एक स्कूल तथा कई भवन तोड़े गए लेकिन उसके बाद भी सेवा शुरू नहीं की जा रही है। बता दे कि जुलाई के बाद अगस्त माह से यह सेवा शुरू करने का विश्वास दिलाया गया लेकिन अब जाकर यह सेवा 17 सितंबर से शुरू होगी। यानी की 17 सितंबर से नैनी सैनी एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी जिससे लोगों का इंतजार भी खत्म होगा और उन्हें सुविधा भी मिलेगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक