पिथौरागढ़:- नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता…… 6 पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है। राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी ना हो इसके लिए विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान पिथौरागढ़ में भी पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है। बलुवाकोट पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह चेकिंग अभियान पुलिस द्वारा प्रभारी थाना अध्यक्ष मीनाक्षी देव के नेतृत्व में चलाया गया और इस दौरान गुइया निवासी मोहन सिंह कार्की के पास से पुलिस ने अवैध शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।