पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य में छोटे-मोटे विवादों के चलते हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां पर जिले के तहसील डीडीहाट के अंतर्गत मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर घोरपट्टा क्षेत्र में एक ग्रामीण की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई और जब पत्नी बचाने के लिए आई तो पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया। उसे काफी चोट आई हुई है। यह मामला राजस्व क्षेत्र का है जहां ननपापों गांव निवासी 48 वर्षीय प्रहलाद सिंह पुत्र धनराज सिंह की हत्या कर दी गई है। बता दें कि प्रहलाद सिंह परचून की दुकान चलाता था और आज शनिवार के दिन अटल गांव निवासी सोबन सिंह से प्रहलाद सिंह की मामूली बहस हो गई। इसके चलते सोबन सिंह ने प्रहलाद पर डंडों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और जब प्रहलाद को बचाने के लिए उसकी पत्नी कलावती देवी आई तो हत्यारोपी ने उसे भी घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इस तरह दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या करना इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि पुलिस द्वारा हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक की जख्मी पत्नी कलावती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर