पिथौरागढ़:- 12 से अधिक गांवों में आतंक मचा रहा गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के 12 से अधिक गांवों में आतंक मचा रहा गुलजार पिंजरे में कैद हो चुका है। बता दें कि गंगोलीहाट विकासखंड के 12 से अधिक गांवों में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ था जो कि अब पिंजरे में कैद हो गया है। जाखनी गांव में लगाए गए पिंजरे में आज बुधवार तड़के गुलदार फंस गया। इससे 10,000 से अधिक लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बात की सूचना पाकर तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और गुलदार को देखने के लिए भी मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से गुलदार ने क्षेत्र में काफी आतंक मचाया हुआ था। इस दौरान गुलदार ने कई पशुओं और मनुष्यों को अपना शिकार बनाया जिससे लोगों में काफी भय का माहौल था और क्षेत्र के लोग पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में पिंजरा लगाया और आज बुधवार की तड़के उस पिंजरे में गुलदार फंसा हुआ मिला जोकि काफी राहत की खबर है और इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।