पिथौरागढ़- हाई स्कूल में रोने बिलकने लगी छात्रा……. मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां नगर के मध्य स्थित जूनियर हाई स्कूल लिन्ठयुड़ा में छात्राएं मास हिस्ट्री की चपेट में हैं। यहां छात्राएं मास हिस्ट्री की चपेट में पिछले 2 दिनों से हैं। 2 दिनों में 8 छात्राएं बेहोश हो चुकी हैं। शुक्रवार को चिकित्सा टीम विद्यालय पहुंची। बता दें कि यहां अचानक छात्राएं रोने- चिल्लाने लगी और उन्हें देखकर अन्य छात्राओं ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। प्रधानाचार्या सावित्री मेहता ने छात्राओं को अलग- अलग कक्ष में बैठाया। कुछ देर बाद यह शांत हो गई और उन्हें घर भेज दिया गया इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और बीते शुक्रवार को फिर से 4 छात्राओं में यह लक्षण दिखाई दिए। कक्षा में बैठी हुई छात्राएं अचानक रोने और चीखने लगी इस तरह उन्हें चिल्लाता देख अन्य छात्राएं भी चिल्लाने लगी। प्रधानाचार्य ने अलग ले जाकर इन छात्राओं को समझाया और तब जाकर शांत यह हुई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी विद्यालय की ओर से दी गई जिसके बाद बेस चिकित्सालय के स्टाफ नर्स विद्यालय पहुंची और छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनो की जानकारी दी।