
सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद जहां एक तरफ छात्र-छात्राएं खुशियां मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो कि अपने कम नंबरों के कारण खुश नहीं है और एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आया है जहां 12वीं की छात्रा ने गणित में कम नंबर आने के कारण आत्महत्या कर ली है। उसके आत्महत्या करने के बाद घर में कोहराम का माहौल है। सीबीएसई 2023 के परिणाम में अच्छे नंबर ना आने के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। मृतका 12वीं की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना गांव की एक छात्रा ने इंटर की परीक्षा में कम नंबर मिलने के कारण यह कदम उठाया उसने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। छात्रा के अधिकतर विषयों में 60% से अधिक अंक आए थे मगर गणित में कुछ कम नंबर आने के कारण उसने यह कदम उठाया। इस हादसे के बाद छात्रा के परिवार में कोहराम का माहौल है।
