![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
पिथौरागढ़। बीते 16 अक्टूबर 2021 को सत्यपाल गांव निवासी भूपेंद्र सिंह मेहता ने पुलिस में तहरीर दी थी कि कपिल धामा निवासी गिरधरपुर तथा सुधीर मलिक निवासी खेड़ीपट्टी ने रेलवे में नौकरी लगाने का वादा करके उनसे 16 लाख ₹30000 की ठगी कर दी है तथा यह दोनों ही यूपी के निवासी हैं भूपेंद्र सिंह मेहता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467 तथा 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी और अब जाकर पुलिस ने आरोपी कपिल धामा को मेरठ से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि आरोपी बचने के लिए बार-बार अपना पता बदल देते थे उन दोनों में से एक आरोपी पकड़ा गया है तथा पुलिस दूसरे को भी तलाश रही हैं। फिलहाल पुलिस कपिल धामा से पूछताछ कर रही है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी, कॉन्स्टेबल बलवंत वल्दिया, कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती, अरविंन कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)