पिथौरागढ़: बारिश की कमी के कारण आग की चपेट में है जंगल….. जिले में सूखे की स्थिति

पिथौरागढ़। जिले में बारिश की कमी के कारण जंगल लगातार आग की चपेट में आ रहे हैं। बता दे कि शीतकालीन बारिश न होने के कारण जंगल धधकने लगे हैं। पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालय के नजदीक चंडाक क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई जिसे बुझाने में काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ी।

बता दे कि चंडाक रोड में मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर जेल बैंड से लगे जंगलों में मध्य रात्रि आग लग गई और आग ने जंगल के बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया
भीषण अपने जिला मुख्यालय से भी देखी गई 3 घंटे तक लगातार जंगल जलता रहा और वही रात को पाला गिरने के बाद आग शांत हुआ। दरअसल शीतकालीन वर्षा न होने के कारण जंगलों में तेजी से आग की घटनाएं सामने आ रही है प्राकृतिक जल स्रोत आदि सूख गए हैं और किसानों ने जल्द बारिश न होने पर फसलों के सूखे की चपेट में आने की आशंका जताई है वहीं गेहूं ,मसूर, पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है।