विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतेह करने वाली उत्तराखंड की पर्वतारोही शीतल राज को बीते दिन राष्ट्रपति द्वारा तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
शीतल 15 अगस्त 2021 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर भारतीय झंडा फहरा चुकी है| इसके अलावा उन्होंने त्रिशूल समेत कई चोटियों पर फतह हासिल की है शीतल राज यह पुरस्कार हासिल करने वाली उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गई उनकी इस उपलब्धि पर पूरा उत्तराखंड गर्व महसूस कर रहा है इससे पूर्व है उत्तराखंड सरकार से तीन पुरस्कार भी मिल चुका है, शीतल के पिता आज भी पिथौरागढ़ में टैक्सी चलाते हैं और मां गृहिणी है।