
पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरीके से चौकड़ी हो गई हैं। ऐसे में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी ना हो इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं। नशे के खिलाफ अपने अभियान के दौरान ही आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को पुलिस ने थल में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नरेश बहादुर निवासी मुवानी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मल्लाकोट के जंगल में छापेमारी की और और उस दौरान पुलिस ने मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनने में इस्तेमाल होने वाली 50 लीटर लहन भी बरामद की है पुलिस द्वारा यह कार्यवाही थाना अध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में की गई तथा इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल हरीश वर्मा और रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
