पिथौरागढ़:- अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त हुई फसले….. काश्तकारों ने की मुआवजे की मांग

उत्तराखंड राज्य में बीते 16 अक्टूबर को सोमवार के दिन काफी अधिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। सीमांत जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बीते रविवार को बर्फबारी हुई और वही जनपद के विभिन्न स्थानों पर वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी नुकसान पहुंचा है तथा निचले इलाकों में ठंड भी काफी ज्यादा देखने को मिली है। बीते रविवार की दोपहर के बाद से ही आसमान में बादल नजर आने लगे थे और सोमवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश भी हुई। मुनस्यारी के पंचाचुली, हंसलिंग, राजरंभा की चोटियों पर बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ते ही लोगों ने गर्म कपड़े टोपी निकलना शुरू कर दिया और ओलावृष्टि के चलते फसलों व सब्जियों को नुकसान पहुंचा है तथा ग्रामीण काश्तकारों की मेहनत पर पानी फिर चुका है। काश्तकारों ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।