पिथौरागढ़:- जमकर बरसे बादल….. जिला मुख्यालय से घंटो तक कटा धारचूला का संपर्क……13 मार्ग बाधित

उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बीते बुधवार की रात्रि जमकर बारिश हुई है। बता दे कि टनकपुर – तवाघाट हाईवे जौलजीबी से लेकर धारचूला के बीच मालबा आने से 12 घंटे तक बाधित रहा। यही नहीं बल्कि पहाड़ की तरफ से आए मलबे की चपेट में आने से बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई और इससे धारचूला में रातभर बिजली का अभाव रहा। बता दे कि जगह-जगह पर मालबा आने के कारण मार्ग बंद है और वाहन फंसे हुए हैं।

बुधवार की रात्रि पिथौरागढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम सामान्य रहा लेकिन धारचूला, मुनस्यारी और बंगापानी तहसीलों में जमकर बादल बरसे और इस दौरान कुल मिलाकर 13 मार्ग अवरुद्ध हो गए। जिले में 2 सड़के खुल चुकी हैं मगर 13 सड़के अभी भी बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ धारचूला के खूमती गांव में पदी नाले पर पुलिया बहाने से संपर्क कटा हुआ है और विद्यालय आने वाले पांच दर्जन बच्चों को वैकल्पिक रास्ता नहीं मिल रहा है जिससे उनकी पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संपर्क कटने से क्षेत्र में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन चुकी है।