पिथौरागढ़:- ताला तोड़कर चोर ने उड़ा ली मंदिर के दानपात्र में रखी धनराशि

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां थल क्षेत्र के प्राचीन मंदिर सुंदरीनाग का चोर ने ताला तोड़कर दान पात्र में रखी धनराशि चोरी कर ली। मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक की ओर से इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बता दें कि यह एक माह के अंदर दूसरी चोरी की घटना है। भांतड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सुंदरीनाग मंदिर 1489 में बना था जो कि एक ऐतिहासिक मंदिर है। वर्ष भर यहां पर पूजा-अर्चना होती है तथा दूर दराज के श्रद्धालु यहां नवरात्र पर्व पर पूजा करने के लिए आते हैं। 2 जून की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र को क्षतिग्रस्त कर नगदी चोरी कर ली। चोरी का पता शनिवार की सुबह व्यवस्थापक भुवन चंद्र उपाध्याय के मंदिर में लग रही टाइल्स कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचने पर लगा और जैसे ही इस घटना का पता चला तो काफी अधिक संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक मंदिर का दानपात्र प्रत्येक 6 माह में खोला जाता है और चढ़ावे में आई राशि को बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। इसका अनुमान लगाना मुश्किल है कि दानपात्र में कितनी धनराशि थी। इस वर्ष नवरात्र में दानपात्र नहीं खोला गया था और इसमें काफी अधिक रकम होने का अनुमान है। मंदिर की अन्य संपत्ति की जांच भी की जा रही है और इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।