पिथौरागढ़:- दारमा घाटी में आया एवलांच…… मची तबाही

राज्य के पिथौरागढ़ में धारचूला तहसील के चीन सीमा पर स्थित दारमा घाटी में एवलांच आया। बता दें कि यह एवलांच गांव की चोटी पर हिमस्खलन होने के कारण आया जिसके चलते घटखोला नाला उफान पर आ गया और तबाही मच गई। गनीमत रही कि नाले का बहाव गांव की तरफ नहीं बल्कि दूसरी तरफ था जिससे गांव के कुछ मकान बाल-बाल बच गए। नाले की चपेट में आने से एक पैदल पुलिया और घराट बह गए और इससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। चल गांव उच्च हिमालयी गांव है और यह धौलीगंगा नदी के पूर्वी छोर पर बसा है जहां पर बर्फीली चोटियां हैं। बता दे कि यहां पर हिमस्खलन होने के कारण दारमा घाटी में एवलांच आया और घटखोला नाला उफान पर आ गया। नाला देखते ही देखते विकराल हो गया और उफान पर आए नाले की चपेट में आने से पैदल पुल भी बह गया इसके अलावा एक घराट भी बह गया। इस मंजर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। ग्रामीण इस घटना के कारण सहमे हुए हैं और बीते गुरुवार को इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई तथा अब राजस्व टीम को क्षति का आकलन करने के लिए दारमा भेजा जा रहा है।