पिथौरागढ़:- नैनी- सैनी एयरपोर्ट में विमान ने की सफल लैंडिंग….. इस दिन से शुरू होगी नियमित हवाई सेवा

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी एयरपोर्ट में रविवार को 20 सीटर विमान ने एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रायल लैंडिंग की और विमान ने लैंडिंग के बाद टेक ऑफ भी किया।

बता दे कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से आगामी 26 जनवरी से पहले नियमित हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। बीते रविवार को फ्लाई बिग कंपनी के विमान ने यहां पर सफल ट्रायल लैंडिंग की। ट्रायल सफल होने से माना जा रहा है कि आगामी 16 जनवरी को पिथौरागढ़ आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियमित हवाई सेवा की औपचारिक घोषणा कर सकते है। एयरपोर्ट में शनिवार को ट्रायल लैंडिंग होनी थी मगर मौसम के कारण यह रविवार को हुई। बीते रविवार को मौसम अनुकूल रहने पर फ्लाई बिग कंपनी का 20 सीटर विमान देहरादून से करीब 1:00 बजे पिथौरागढ़ पहुंचा और यहां विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग तथा टेकऑफ किया।