पिथौरागढ़:- पीएम की यात्रा के बाद आदि कैलाश पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की संख्या में हो रही है लगातार बढ़ोतरी….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि आदि कैलाश तक मार्ग बनने के बाद आदि कैलाश पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्योलिंगकोंग आने के बाद आदि कैलाश को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन के रूप में पहचान मिली है और अब यहां तीर्थांटन और पर्यटन की नई सुविधा भी मिलेंगी। इसके लिए प्रशासन को काफी गंभीरता से कार्य करना होगा। आदि कैलाश को भी कैलाश के बराबर ही माना जाता है यहां कैलाश मानसरोवर के लिए चीन सरकार के वीजा की आवश्यकता होती है वही आदि कैलाश के देश में ही होने से मात्र इनर लाइन परमिट की आवश्यकता होती है और सड़क बनने के बाद अब ज्योलिंगकोग तक वाहन पहुंच पा रहे हैं जिससे आदि कैलाश में पर्वती कुंड के दर्शन होते हैं और मंदिर में पूजा होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।