पिथौरागढ़:- खाता धारकों को प्रलोभन देकर डेढ़ करोड़ रुपए लूटने वाली आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पिथौरागढ़ नगर में कोऑपरेटिव सोसाइटी खोलकर खाता धारकों को मुनाफे का प्रलोभन देकर लूटने वाली आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

आरोपी महिला ने लोगों को प्रलोभन देकर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की थी और पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने भी बदल रही थी। मगर उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। विदित हो कि वर्ष 2019 में पिथौरागढ़ नगर में अर्थ ग्रुप कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड खोली गई 602 – ए ब्लॉक, नवरत्न कंपलेक्स, मुवाना, उदयपुर राजस्थान निवासी प्रमिला पांडे सोसाइटी में बतौर प्रबंधक काम कर रही थी और ऊंचा मुनाफा देने का प्रलोभन देकर उसने लोगों से खाते खुलवाए कुछ दिन बाद वह एक करोड़ 72 लाख 98 हजार 92 रुपए लेकर फरार हो गई। पकड़ में ना आ पाए इसके लिए उसने कई ठिकाने भी बदले मगर पुलिस द्वारा उसे जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है इसके बाद अब आरोपी महिला के खिलाफ आगे की कार्यवाही होगी।