पिथौरागढ़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे 1200 अधिकारी और जवान

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में आगामी 11 और 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा तय है। बता दे कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 1200 अधिकारियों और जवानों की टीम मुस्तैद रहेगी। राज्य भर से पुलिस के जवान पिथौरागढ़ भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 11 अक्टूबर को चीन सीमा से लगे ज्योलिकांग पहुंचेंगे और आदि कैलाश समेत ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह नारायण आश्रम जाएंगे और वहां उनके रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। क्षेत्र में सेना, आईटीबीपी पहले से ही तैनात है और पुलिस को सुरक्षा के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। इसके बावजूद पुलिस के 200 जवान उच्च हिमालय क्षेत्र में तैनात किए जा रहे हैं जो प्रधानमंत्री के आगमन से दो रोज पूर्व क्षेत्र में पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद ही वापस लौटेंगे। इस तरह से जनपद भ्रमण पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में उत्तराखंड पुलिस कोई कसर नहीं रखेगी और 1200 अधिकारियों तथा जवानों की टीम उनकी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहेगी। जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री 12 अक्टूबर को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और वह नैनी सैनी एयरपोर्ट से वाहन द्वारा स्टेडियम आएंगे। उनकी सुरक्षा में कोई कमी ना रहे इसके लिए हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और उनकी सुरक्षा व्यवस्था में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर जवान भी शामिल रहेंगे।