
देश में बीते 3 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे इनमें कोई भी बढ़ोतरी या गिरावट नहीं हुई थी। मगर मार्च के अंतिम दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कंपनियां खुद को हुए घाटे की भरपाई के लिए अब रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन फिर एक बार पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। पिछले 12 दिनों में इन कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी हो चुकी है और इस दौरान पेट्रोल के दाम 7.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं। वहीं अगर हम बात करें अल्मोड़ा की तो अल्मोड़ा में भी आज पेट्रोल की कीमतों में 0.78 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और आज अल्मोड़े में पेट्रोल 101.25 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
