केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाने के लिए दिखा लोगों का उत्साह, जून तक ऑनलाइन बुकिंग फुल…… गुफा का किराया हुआ दुगना

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में वर्ष 2018 में निर्मित गुफा के अंदर वर्ष 2019 में 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्यान लगाया गया था।और अब इस गुफा का किराया वर्ष 2022 में बढ़ गया है या यूं कहे कि मांग को देखते हुए इस यात्रा सीजन में गुफा का किराया लगभग दोगुना कर दिया गया है। तथा गुफा में ध्यान लगाने के लिए लोगों का उत्साह पहले से ही नजर आने लग गया है इसलिए जून तक गुफा में ध्यान लगाने के लिए लोगों की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है। गुफा के किराए में बढ़ोतरी के संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गढ़वाल सुदर्शन सिंह खत्री ने बताया कि गुफा का किराया 1500 रुपए से बढ़ाकर ₹3000 कर दिया गया है। और पीएम नरेंद्र मोदी के इस गुफा में ध्यान लगाने के बाद अन्य लोगों का इस गुफा की तरफ आकर्षण बढ़ गया है। बता दे कि केदारनाथ धाम में कई अन्य गुफाएं भी है जहां पर बिजली पानी की सुविधा मौजूद है।