उत्तराखंड। प्रदेश में लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने लगे है। सरकार द्वारा जनता को मुफ्त वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मगर फिर भी लोग इसका लाभ नहीं उठा रहे है। प्रदेश में लगभग 12 लाख लोग ऐसे है जिन्होंने टीके की पहली डोज तो लगवा ली है मगर दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई। जबकि दोनों दोज के बीच का अंतर 84 दिन का होता है लेकिन ये अंतर निकल जाने की बाद भी लोग टीका नही लगवा रहे है।
कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे शांत हो रही है लोगों ने दूसरी डोज लगवाना भी बंद कर दिया है जबकि दीपावली के त्योहार से पहले सरकार द्वारा वैक्सीनेशन मेला भी लगवाया गया था। मगर तब भी टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी थी। इसका असर जल्द ही नजर आएगा कोरोना की तीसरी लहर आने का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका है। ऐसे में दीपावली के त्यौहारी सीजन में बाजारों में भीड़ भी काफी मात्रा में लगी हुई थी और कितने ही लोग ऐसे थे जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया। देहरादून के आंकड़े देखें तो 14.66 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है मगर दूसरे डोज सिर्फ 8.08 लाख लोगों ने ही लगाई है।