Uttarakhand-उत्तरायणी मेले में गूंजेगी पवनदीप राजन की जादुई आवाज…… मेलार्थियों को बेसब्री से इंतजार

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में लगने वाले प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में मेलार्थी पवनदीप राजन की आवाज पर झूमेंगे उन्हें काफी बेसब्री से पवनदीप राजन का इंतजार है। जागरण की रात पवनदीप के हिंदी और कुमाऊनी गीतों पर दर्शक थिरकेंगे और इस मेले को लेकर चल रही तैयारी अब अपने अंतिम चरण पर है।

नगर पालिका में प्रशासक भी नियुक्त है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल प्रशासक की भूमिका में है और मेले को काफी भव्य बनाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहे हैं। नगर को बिजली की लाइटों से चमकाया जा रहा है और पालिका को सुंदर बनाने में कोई भी कसर न रहे इसके लिए तैयारी चल रही है।बता दे कि उत्तरायणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम भी रहेगी और झांकी भी निकलेगी। वहीं राज्य के चंपावत जिले के निवासी पवनदीप राजन भी मेले में अपनी आवाज से दर्शकों को प्रभावित करेंगे। पवनदीप राजन बचपन से ही अपने गायन की प्रतिभा को निखार रहे हैं और आखिरकार उन्हें इस काम में सफलता भी मिली। उनके परिवार में भी संगीत के प्रति रुचि थी और इसी वजह से वह संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को विकसित करने में कामयाब हो पाए। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। पवनदीप राजन के अलावा स्थानीय कलाकार भी मेले में दर्शकों का मन मोहेंगे।