पटवारी पेपर लीक -: अब एसआईटी करेगी मामले की जांच

हरिद्वार| उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा लीक होने के मामले में जांच एसआईटी करेगी|


इसके लिए एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने 8 सदस्यीय एसआईटी गठित की| जिसमें एसपी क्रताइम रेखा यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है|
एसएसपी अजय सिंह ने भी एसआईटी को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरा फोकस करते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं|
बताते चलें कि 8 जनवरी को हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद मामले का एसटीएफ ने खुलासा करते हुए पहले पांच और फिर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया| लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी रितु के साथ मिलकर पेपर लीक किया था| पत्नी ने अपने जानकार राजपाल को हाथ से लिखने के बाद प्रश्न पत्र दिया था| उसने आगे अपने रिश्तेदार के दामाद रामकुमार भतीजे राजीव कुमार व अन्य के साथ मिलकर प्रश्न पत्र तैयार करके परीक्षा देने वाले 35 युवाओं को भेजा था| यह प्रश्न पत्र लक्सर के साथ बिहारीगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में पढ़ाया गया था| मामले में एसटीएफ इंस्पेक्टर की तरफ से 7 आरोपियों के खिलाफ कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था|
एसआईटी प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध रेखा यादव को नियुक्त करते हुए एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, दो दरोगा और अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है| जो अब मामले की जांच करेंगे|