पठान फिल्म ने दुनिया भर में की छप्परफाड़ कमाई…… डायरेक्टर बोले बॉयकट गैंग को मेरी सलाह

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने दुनिया भर में अच्छी खासी कमाई कर ली है और अभी भी लगातार कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज होने से पहले काफी विरोध भी झेलना पड़ा और सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकट की बात भी होने लगी। जब पठान फिल्म को सफलता मिल रही हैं तो इसे देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि बॉयकट गैंग को मेरी एक सलाह है। उन्होंने कहा कि हम लोग बॉयकट गैंग को भूले नहीं है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग इस फिल्म को बॉयकट करना चाहते थे वह भी जरूर देखें। रिलीज होने से पहले पठान फिल्म को काफी तगड़ी कॉन्ट्रोवर्सी झेलनी पड़ी और कई बार तो संकट के बादल भी मंडराए। इस फिल्म में बेशरम रंग गाने को लेकर काफी विवाद हुआ और लोगों की भावनाएं भी आहत हुई इसलिए पठान को बॉयकट करने की मांग उठने लगी और आज रिलीज होने के बाद फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। पठान की सफलता के बाद शाहरुख ने कहा कि जब भी हम लोग फिल्म बनाते हैं तो हमारा इरादा प्यार और अपनापन बांटना होता है। चाहे हम नेगेटिव किरदार ही क्यों ना निभा रहे हो, फिल्म में कुछ भी कह रहे हो हमारा इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं होता और फिल्म को केवल एंटरटेनमेंट तक ही सीमित रखना चाहिए। इसे ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। हम लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं और बस प्यार बांटना चाहते हैं।