अल्मोड़ा समेत इन 7 केंद्रों में 3 को लगेगा पासपोर्ट मेला

देहरादून| क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून की ओर से पासपोर्ट सेवा केंद्र हाथीबड़कला, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, रुड़की, व श्रीनगर गढ़वाल में 3 दिसंबर को पासपोर्ट मेला लगेगा| जिसमें नए आवेदकों के अलावा पुर्निर्धारित करने वाले आवेदक भी शामिल होंगे| अप्वॉयमेंट आज से जारी होने लगेंगे|


बताते चलें कि आवेदकों के पासपोर्ट को समय पर बनाने के लिए पासपोर्ट मेला आयोजित किया जा रहा है| क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे के अनुसार सामान्य व तत्काल श्रेणी के तहत पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा करने के लिए www.passportindia.giv.inपर आवेदन करने व दस्तावेज जमा करने के बाद अप्वॉयमेंट सीट के साथ केंद्र में आना होगा| आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बायोमेट्रिक फोटो उपलब्ध कराने होंगे, साथ ही अप्वॉयमेंट के प्रिंट आउट, सभी दस्तावेज की मूल प्रति व उनकी फोटो प्रति को लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र अथवा संबंधित पीओपीएसके में आवेदन जमा होंगे| 3 दिसंबर को पासपोर्ट मेले में नए आवेदकों के अलावा पुर्निर्धारित वाले आवेदन भी लिए जाएंगे| आवेदक पुर्निर्धारित की तिथि पर सेवा केंद्र में उपस्थित नहीं होता है तो ऐसे में आगामी तिथि का कोई विकल्प नहीं होगा|