
देहरादून। उत्तराखंड में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां पर रेलो में यात्रियों को अक्सर गंदे तकिया और चादर दे दी जाती है मगर यात्री फिर भी कुछ नहीं कहते और चुपचाप सफर करते हैं मगर एक और ऐसा मामला देहरादून से काठगोदाम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस से आया है जहां पर सफर करने वाले यात्रियों ने ट्रेन में सेकंड एसी कोच में तकिया चादर गंदी मिलने पर इसकी शिकायत रेलवे बोर्ड से कर दी। दरअसल देहरादून जोहड़ी गांव निवासी एसपी शर्मा अपने गांव को वापस आ रहे थे और इसके लिए उन्होंने सेकंड एसी में अपनी सीट बुक करी थी पर जब वे सीट पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चादर तकिया और कंबल दो गंदे पड़े हैं।
उनके साथ यह पहली बार नहीं हो रहा था पहले भी ऐसी समस्याएं अाई थी जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत टीटीई से की लेकिन उनकी कोई बात पर कोई भी सुनवाई नहीं की गई जिसके बाद आसपास की दूसरे लोगों ने भी गंदी चादर और तकियो की शिकायत की और कोच में हल्ला ना हो इसके लिए कोच सहायक ने गंदे चादर और तकिए पर दूसरा कवर चढ़ा दिया। एसपी शर्मा ने बताया कि पहले भी उन्होंने देहरादून से हल्द्वानी के बीच रेल से सफर तय किया और पहले भी ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा। किसी के द्वारा कोई भी कार्यवाही ना करने पर यात्रियों ने रेल मदद पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
